Best Budget friendly desk speaker 2.0



Hi Friends  

Gaming accessories की बात करे तो सबसे पहले उसकी sound quality और उसका sound effect मायने रखता है , क्योकि Gaming करने का मज़ा तब आता है जब उसका sound बिलकुल loud and crystal clear हो। Gaming accessories में अगर आपने अपने पास कोई अच्छा speakers या फिर अच्छा Headphones नहीं रखा तो आपके game की performance quality थोड़ी dull सी लगने लगती है। Gaming में बहुत ज्यादा मायने रखता है उसकी sound quality इसलिए आपको एक अच्छा speaker या एक अच्छा headphone रखना ही चाहिए। 

 Gaming world की accessories आज काफी companies launch करती है।  मगर हर कंपनी आपके बजट को देख के accessories launch नहीं करती। अगर आपको best accessories चाहिए तो आपको काफी पैसे ख़र्च करने पड़ते है। मगर इस accessories market में भी काफी ऐसी  कंपनी है जो आपको आपके बजट के according अच्छी accessories provide कराती है। तो चलिए आज हम बात करने वाले है एक ऐसी ही कंपनी की  -

Zebronics

Zebronics आज  accessories market में काफी बड़ा नाम है।  यह company पूरी तरह से believable है।  इस company  ने accessories market को पूरी तरह से take over कर लिया है।  आज हर एक gadgets और accessories इस company ने launch किये है फिर चाहे  वो motherboard हो , speakers हो , desk speakers हो . monitor हो या etc .


तो आज हम इसी company की launch की हुई desk speaker की बात करेंगे यह speaker की sound quality  भी काफी अच्छी है। हम बात कर रहे है  zeb warrior 2 की यह speaker portable भी है और इसे आप आसानी से carry भी कर सकते है और यह speaker आपके table look को भी desent look देता है।  


तो आइये इसके बारे में जानते है और इसके specs. बताते है।  

 Zebronics कंपनी का zeb warrior 2 2.0 speaker with mat finishing के साथ आता है। 

1     जिसमे आपको 2.0 USB powered cable मिल जाएगी with AUX 3.5 mm jack के साथ।  जिसे आप अपने          desktop या laptop में आसानी से connect कर सकते है।

2 .    इस  speaker में 52 mm driver installed है , 10 WRMS के साथ आता है।  

3 .    इसके साथ अच्छी बात यह है की इसके cable के साथ ही इसका volume controller भी added है। 

4 .    इस speaker का net wgt. 40 gm है। 

5 .    Front look में आपको 5 mm driver के साथ RGB LED LIGHT मिल जाएगी जो की आपके Table look            को और भी impressive look देगी। 

    Back view में आपको 1 woofer hole ,मिल जायेगा , जिससे  voice quality clear सुनाई देगी। 

    इस speaker का price approx. 500/- to 600/- के बिच में है।


तो यह थे इस speaker की कुछ खास बातें। अब अगर आप इसे लेने की सोच रहे है तो ....... Offline market में भी check कर ले जहाँ  सही मिले वहां से आप ले।  तो अब आपके हाथ में है आपको ज्यादा पैसे खर्च करने है या काम बजट में अच्छी accessories लेनी है। आपको फैसल करना है। 


धन्यवाद। 


            .

 

Post a Comment

Please do not enter a spam link.

Previous Post Next Post