Best laptops cooling pad ZEB-NC3300




 Hi friends,

Welcome to RR Tech World ,Gaming World एक ऐसा platform, है । जिसे आज लोग चाहे न चाहे इससे कोई भी अछूता नहीं रहा है। आज office में भी बैठा हर एक शक्श भी छोटे-मोठे game ही सही पर अपने PC पर अपना mind refresh करने के लिए game खेलता ही है।  Gaming को तो कई लोगो ने अपना passion भी बना लिया है। Gaming World आज कल के generation के लिए बहुत ही craze में है। पहले भी लोग game खेलते थे लेकिन , या तो सिर्फ time pass के लिए या तो mood ठीक करने के लिए। मगर आज ऐसा नहीं है।  आज वक़्त बदल चूका है , आज लोग इसे अपने profession की तरह देखते है और इससे बहुत प्यार भी करते है। 

आज gaming Pc's और laptops के market में तो जैसे एक race सी लगी हुई है। हर company best laptops और Pc's build करती है , फिर चाहे वो  HP हो ,DELL हो  ,LENOVO हो या तो फिर ,ASUS हो हर company अपने आप को best बनाना चाहती है। Laptops और Pc's की ही तरह इनके कई accessory या gadgets भी launch होते रहते है । आज gaming companies इतने अच्छे games बना रही है, जिसमे high end graphics डाली जा रही है। जिससे उनकी capacity और requirements काफी high होती है। अब अगर आप इतने बड़े-बड़े games को अपने Laptops या  Pc's पर खेलते है तो उनका temperature काफी high हो जाता है और आपका game lag होने लगता है।

इसी problem को दूर करने के लिए अब इस zone में laptop cooling pad को launch किया गया है। ऐसे तो कई companies ने cooling pad बनाया है पर लेकिन हम आज बात करेंगे  Zebronics company के cooling pad की , जिसका model no.है -Zeb NC3300

तो चलिए आपको इसके कुछ specification के बारे में बताते है। 


Zebronics Zeb NC3300 laptop cooling pad


1. Zebronics ZEB-NC3300  कूलिंग पैड (ब्लैक) एक laptop cooling pad है जो dual USB port के साथ आता है।

2.इस cooling pad में  dual 120mm fan है जिसके साथ blue led light भी लगी हुई है।


3. इसके Fan बिलकुल silent हैं और इसके build  को बिलकुल optimized designed किया गया है airflow के लिए ।

 

4. According to the company इसके Fan की Speed 1300 RPM है।

 

5 इस cooling pad में आपको retractable stand भी मिल जाती है। जिससे आपको  laptop को longer period के लिए use करना काफी आसान हो जाता है।


6 इस cooling pad में कोई color choice नहीं है। यह सिर्फ black color में ही आता है।


7. यह cooling pad 15.6 inch तक के laptop के लिए compatible है। और इसका weight 650 gm है।


इस cooling pad की build quality काफी अच्छी है। आप इसे बिलकुल अपने gaming laptop stand की तरह use कर सकते है। जिससे आपके  gaming laptop का temperature maintain रहेगा और आपका game lagg भी नहीं करेगा।  

धन्यवाद।
 

 


Post a Comment

Please do not enter a spam link.

Previous Post Next Post