Best gaming accessories & gadgets for gamers 2022

 

Best gaming accessories & gadgets for gamers
Best gaming accessories & gadgets for gamers



Hi Friends

Gaming एक ऐस अनुभव देता है जैसे आप खुद उसे जी रहे हो। आप उसे सिर्फ खेलते ही नहीं बल्कि आप उसके character को जीते है। आप उस character के साथ इतना attachment feel करते है जैसे वो character आपके ही अंदर हो और आप चाहते है की वो हमेशा आपके अंदर ही रहे।

आज कई games के ऐसे-ऐसे graphics गए है  जैसे ये कोई game नहीं , कोई reality हो। और उसी reality को आप पसंद करते हो और उसे ही अपने अंदर महसूस करते हो। वैसे तो आपलोगो ने कई games खेले होंगे मगर हर किसी की life में  कोई कोई एक ऐसा video game होता है, जिसे आप काफी पसंद करते होंगे और उसके character को feel करते होंगे।

मेरा भी एक favourite game है। - " PRINCE OF PERSIA"

इस franchise के सभी games मेरे favourite है। उस prince के character को मैं अपने अंदर feel करता हूँ। " I LUV THIS GAME "

आपलोगो ने भी अपने favourite character को feel किया होगा।

खैर ,आप चाहे कोई भी game खेलते हों , इससे कोई फर्क नहीं पड़ता जब तक की आपके पास perfect gaming accessories या gaming consoles हो क्योकि आपका gaming accessories ही आपके game को perfect बनाता  है।

 आपके gaming gadgets ही आपके game के  feel को बना और बिगाड़ सकते है। एक अच्छा gaming gadget ही आपके gaming experience को enhance करता है और अच्छी तरह से equipped होने के कारण ही  आपको सटीकता से खेलने में मदत मिलती है।

आज market में अच्छे और upgraded accessories की होड़ सी लगी हुई है। अच्छा और best gadget चुनना बहुत बड़े challenge की बात होती जा रही है। सबसे अच्छा और सबसे बढ़िया gaming gadget select करने में लोग ज्यादातर confuse हो जाते है।

आज हम इनमे से कुछ ऐसे gadget की बात करेंगे जो आपको best gadget selection के confusion को कुछ हद तक शायद काम कर दे। इनमे से कुछ gaming gadgets आपके gaming setup को next level पर ले जायेंगे, और शायद कुछ gadgets आपके budget को high कर दे। इनमे से कुछ gadgets, reviewers के according best है।

तो आइये हम कुछ gaming accessories के बारे में जानते है जो गेमिंग के लिए प्रमुख है।

1.     High-Resolution Monitor

2.     Full Sized, Backlit Keyboard

3.     Ergonomic, Best Gaming Mouse

4.     Gaming Headset

5.    Gaming chair   


1.High-Resolution Monitor

Market में काफी अच्छी और impressive gaming monitor available है। अगर आपको अच्छी gaming monitors खरीदनी है तो काफी ऐसी brands है जो आपको नई technologies और highly features provide कराएँगे। मगर gaming के लिए , आप अगरजाये तो reviewers के हिसाब से AOC 27B2H Monitor  काफी अच्छी quality का slim monitor है। 

इस monitor की ranking 4.7 star है।  जो की 27" display के साथ आता है with IPS panel के साथ। इसकी responsive time 8 Ms. है। इसकी refreshing rate 75 Hz. है। इस monitor में आपको 1 HDMI और 1 VGA port भी मिलेंगे। ये monitor adjustable stand के साथ आता है। PC gaming के लिए यह monitor बिलकुल perfect है। 

High resolution AOC 27B2H Monitor
High-Resolution Monitor




2. Full Sized, Backlit gaming Keyboard

Backlit Keyboard gamers के बिच काफी लोकप्रिय है। आपको हर gamer के पास Backlit Keyboard देखने को मिल जाएगी। Backlit Keyboard का मतलब होता है- ऐसा Keyboard जिसके keys illuminate किये जाते है easy access करने के लिए। 

इस Keyboard के keys को illuminate करने के लिए LED Light का प्रयोग किया जाता है। इस Keyboard के keys को , दूसरे normal Keyboard के comparison में  use करने में काफी आसानी होती है।  

Gaming world में Corsair K70 Mk.2 कीबोर्ड की काफी चर्चा है। इस keyboard में आपको per keys backlite मिलेगी। इसमें आपको detachable palm rest   मिलेगा। इस keyboard में आपको 104 keys मिल जाती है। ये USB powered keyboard है और इसके wire की length 2 mt. है।

Corsair K70 Mk.2 backlit gaming keyboard
Full Sized, Backlit gaming Keyboard



 

3. Ergonomic, Best Gaming Mouse:

एक अच्छा Gaming Mouse आपके game के feel को और भी enhance करता है। सबसे अच्छा Gaming Mouse आपके game पर आपका full control provide कराता है। आपको एक अच्छे Gaming Mouse की requirement होनी चाहिए, जो आपके pace के according work करे। और इसका best option है। -" Razer Deathadder v2 "

इस mouse की ergonomics काफी कमाल की है। 20,000 तक की DPI range और 650 IPS tracking speed , 8 programmable buttons.

इसका weight only 90 gm है। इसके cable braided है जिसकी length 1.8 mt. है। Reviewers के according इसकी भी ranking 4.7 की है और यह mouse gaming के लिए perfect है।

Razer Deathadder v2 gaming mouse
Ergonomic, Best Gaming Mouse



4. Gaming Headset

Gaming करने में सबसे ज्यादा मज़ा तब आता है जब उस game का BGM loud हो और उसका हर एक move बिलकुल crystal clear हो। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की आप game किस devise पर खेल रहे है। फिर चाहे वो XBOX हो ,PlayStation हो. PC हो, laptop हो या फिर Android phone हो। फर्क पड़ता है उस game के BGM surround sound से और उसका best experience आपको दे सकता है। - “Hyper X cloud stinger headset”.

Reviewers’ के according यह काफी अच्छा headset है। 

इस headset की सबसे अच्छी quality है की यह काफी lightweight है और काफी comfortable है। इस headset में आपको mute button मिल जायेगा और noise cancellation की भी feature मिलेगी। headset की sound quality काफी अच्छी है। gaming के लिए ये best option हो सकता है। यह आपको Amazon पर आराम से मिल जायेगा। तो आप वहां से checkout करे और अपने लिए best headset चुने।

Hyper X cloud stinger gaming headset
Gaming Headset




5. Gaming Chair:

Gaming chair एक gamer की सबसे बड़ी जरुरत होती है। अच्छा gaming chair होना  gaming sessions को लम्बे समय तक बढ़ाने में काफी help करता है। इसलिए यह ensure करना काफी important है कि आप सही chair पर हैं, और आपकी  chair से आप आपकी back, arms और wrist rest के लिए सही support प्राप्त कर रहे हैं। gaming chair में आपको हमेशा कुछ बातों का ध्यान  रखना चाहिए। जैसे: back , shoulder cushions के साथ-साथ उसकी generous padding पर भी आपका ध्यान होना चाहिए। 

 

मैं यहाँ आपको कोई personal Gaming chair recommend नहीं करने वाला क्योकि यह आप पर depend करता है की आपका posture किस तरीके का है। आप किस chair पर अपने आप को comfortable महसूस करते है। आपको एक ऐसी chair की जरूरत है जो की आसानी से आपका वजन संभाल सके।  

अच्छी quality की  gaming chair लागभग हर तरह की  body posture को support कर सहती है। 

आप किसी भी प्रकार का gaming करते हो, आपको सही gaming chair ही चुनना चाहिए। जिससे आपको कोई परेशानी हो और आपका gaming sessions बिना किसी problem के चलता रहे।

 


Finally last में ,जब तक आप अपने setup को , gaming feel नहीं देंगे।  तब तक आप game को enjoy नहीं कर सकते। और आपको आपके gaming gadgets , gaming controller आपकी सारी accessories upgrade करनी होगी। तब जाकर आप अपने game और अपने favourite character को महसूस कर पाएंगे।

 

धन्यवाद।

Post a Comment

Please do not enter a spam link.

Previous Post Next Post