Best gamepad controller 2022

 

Best gamepad controller 2022






Hi Friends,


Gaming world आज अपने एक नए मुकाम पर है। नयी उपलब्धियों का सबसे बड़ा कारण है की इसने अपने आप को समय के साथ बदला है। आज gaming world में हर चीज़ upgrade हो गयी है। जैसे normal keyboard अब gaming keyboard हो गए है ,normal mouse अब gaming mouse बन गया है और monitor की quality भी बदल गयी है। आज अगर किसी को realistic game को experience करना है तो उसे अपनी सारी accessories को latest technology से upgrade करना होगा। आज के दौर में gaming सिर्फ passion नहीं रह गया है अब वो धीरे -धीरे passion से profession बनता जा रहा है। और यही कारण  है की आज हर एक gamer अपने पास हर एक gadgets को latest technology से upgrade करना चाहता है।

 

लोगो की इसी demand को देखते हुए आज हर Tech companies भी अपने आप को update कर रही है। हर कोई अपनी limit को push कर रहा है। फिर चाहे वो gamer हो या फिर Tech companies चाहे वो buyers हो या sellers

 

अब As a gamer आप उन सभी gaming gadgets को use करना चाहते होंगे जो आपके gaming experience को perfect बना दे। और perfect gaming के लिए आपको perfect gaming accessories चाहिए होगी। तो चलिए आज हम एक नए gaming gadgets के बारे में जानते है।

 

"Gaming controllers" जी हां ! हम इसे कई नाम से भी जानते है। - जैसे gaming pad , Handy joysticks. etc.

 

आज market में कई तरह के gaming controller मिल जायेंगे। सबसे best controller चुनना बहुत बड़ा challenge होता है। एक सही controller चुनने के लिए उसका सबसे पहला impression उसका look होता है। अच्छे और बढ़िया quality के controller को उसका look ही उसे impressive बनाता है। दूसरा की उस controller को use करना आसान होना चाहिए वो बिलकुल आपके हाथो में बिना किसी परेशानी के comfortable feel कराये।

Gamepad के साथ गेम खेलना काफी convenient feel कराता  है और यह आपके gameplay को भी बेहतर बनाता है। Gamepad को आप अपने किसी भी devise के साथ connect कर के खेल सकते है। जैसे :Gaming laptop, PlayStation, Xbox, Gaming PC ,Ipad और आप इसे अपने android phone से भी connect कर सकते है।

तो अगर आप एक अच्छे और budget friendly gamepad की तलाश में है तो हम आपको एक ऐसे ही gamepad के बारे में बताते है जिसका look और working capability काफी अच्छी और durable है। इसे use करने में आपको उतना ही satisfaction मिलेगा जीता की महंगे gamepad से मिलता है। हम बात कर रहे है Cosmic Byte company के gamepad  की जिसका model no. है Callisto Cosmic Byte ने इस gamepad को दो तरीके से launch किया है। Wired gamepad और Wireless gamepad दोनों gamepad में ज्यादा अंतर नहीं है। दोनों की working quality बहुत ही बेहतर है।

 

तो आज हम Cosmic Byte के  Wired gamepad Callisto के specification के बारे में जानते है।

1 . ये controller USB power wired gamepad है। यह 2.0 USB powered के साथ आता है और इस gamepad की USB gold-plated नहीं है।


2 . इसके wire की Quality plastic की है। इसकी wire की length 2 mt. है। जो की काफी है एक gamepad के लिए 


3 . इस gamepad की built quality पूरी plastic की है ,और इसके handles में आपको rubberize texture मिल जायेगा जो आपके हाथों को अच्छी grip provide करता है।


4 . इस gamepad की ergonomics design काफी better है और इसकी vibration quality भी काफी strong है। जिसके कारण आपको gameplay का experience काफी बेहतर मिलेगा।


5 . इसके triggers buttons काफी sensitive है और इसके  Analog Sticks भी काफी smooth movement feel कराते  है। 


6  . इस gamepad के नीचे  की तरफ आपको दो macro buttons मिल जायेंगे जिसे आप अपने according किसी भी button को उस macro buttons पर shift कर सकते है।


7  . इस gamepad को काफी light design किया गया है यह approx. 220 gm. के आस पास है। lite weight होने के कारण आप gaming आराम से कर सकते है।

 

ये gamepad controller बिलकुल value for money है। इसकी pricing only Rs.800/- to 900/- तक के बिच में मिल जायेगा।a

Finally last में, आप उन games को try करने के लिए समय निकाले।जिनको आप controller से खेलना पसंद करते है। एक अच्छे controller का use करके, आप एक अच्छा experience प्राप्त कर सकते हैं। आप उस game के excitement को feel कर सकते है और जब आप किसी  game को feel करते है तब उसका मज़ा दोगुना हो जाता है। 

धन्यवाद्। 

Post a Comment

Please do not enter a spam link.

Previous Post Next Post