SEMI-MECHANICAL GAMING KEYBOARD







Hello Friends,

Gaming world में अगर आपको बने रहना है तो आपकी accessories भी up to date होनी चाहिए क्योकी  अगर आप समय के साथ अपनी accessories को update नहीं करेंगे तो एक time के बाद आपकी gaming की जो excitement है वो धीरे धीरे कम  होती जाएगी। तो इसलिए अगर आप अपने accessories को time to time update करते रहे तो उससे आपकी gaming excitement को भी एक नयी peek मिलेगी और आपके table को भी एक नया look मिलेगा। Gaming इन दिनों सभी उम्र के लोगों के लिए एक popular है और gamers अच्छी quality वाले gaming gear में invest करना चाहते हैं।


तो आज हम आपके लिए लेकर आ गए है एक  Budget friendly gaming keyboard जो की आपके gaming experience को ही नहीं बल्कि आपके working experience को भी enhance करेगा। हम लेकर आ गए है Red gear company का  semi-mechanical gaming keyboard. तो अगर आप gaming के साथ साथ अपने work से भी प्यार करते है तो आपके लिए ये keyboard अच्छी choice हो सकती है। 


 तो आइये आपको इसके specification के बारे में बताते है।  


 Red gear blaze 7 semi mechanical keyboard। जी हाँ , यह semi mechanical gaming keyboard है। 

1  ये USB powered keyboard है but इसकी USB gold-plated नहीं है। 

2  बात करे अगर इसकी cable quality की तो इसकी quality काफी अच्छी है ये bradded cable है और इसकी length 2 mt. है। 

3 .इस keyboard की keys को elevated design किया गया है। जो की आपके gaming experience को या फिर आपके working experience को और भी smoothness feel देगी। और अगर आपको ज्यादा elevation पसंद है तो आप इसके backflip को ON कर सकते है। 

4   इस keyboard के keys काफी stabilized है।

5   बात करते है Anti-ghosting keys की तो ये आपको 19 keys anti-ghosting provide कराता  है। जो की लगभग हर gaming keyboard देती है।

6 . इस keyboard में आपको 7 RGB backlit colors मिल जायेंगे। जिसे आप keyboard से ही  control कर सकते है। Scroll key से आप इसके backlit colors को change कर सकते है। FN key के साथ गर आप Scroll keys को press करे तो इसका breathing mode ON हो जायेगा और इसके brightness को भी आप page-up और page-down से control कर सकते है। 

7 . अब बात करते है built quality की तो इसका back plastic built है लेकिन plastic की quality काफी अच्छी use की गयी है और इसके साथ ही दो Non-slip grip भी मिल जाती है।  front look में आपको aluminium structure मिल जायेगा जो की इसे premium look देता है। 


Finally इस keyboard की quality काफी अच्छी है। बात करे इसके pricing की तो ये keyboard आपको Only Rs. 1000 /- तक में आराम से मिल जायेगा। अगर आप semi mechanical keyboard लेना चाहते है तो ये आपके लिए अच्छा option हो सकता है। मतलब gaming के साथ साथ working experience के भी मज़े ले सकते है।



धन्यवाद

Post a Comment

Please do not enter a spam link.

Previous Post Next Post