Best working & budget friendly keyboard 2022




Hi Friends,

Keyboard computer accessory का सबसे essential hardware part है। बीते  कुछ सालो  में कई companies ने काफी अच्छे अच्छे keyboards बनाये है ,- जैसे Mechanicals keyboards , gaming keyboards ,Compaq keyboards और  Ten keys less keyboard भी मार्किट में available है। मार्किट में इतने types के keyboard है की आप जैसा चाहेंगे आपकी सोच से एक level-up की keyboardsआपको मिलेगी। दिन पर दिन technologies इतनी fast होती जा रही है की हम उसके सामने छोटे होते जा रहे है। 


 Technology में इंसान आज इतनी तरक्की कर चूका है की अब वो अपनी हर मुश्किल और अपनी जरुरत को सिर्फ एक बटन के क्लिक से ही पूरी कर सकता है। आज से कुछ साल पहले किसने सोचा था की keyboards में भी इतनी choices होगी। लेकिन आज technology की ही बदौलत हमारे पास इतनी choices है। अब जैसे gaming के लिए gaming keyboards है। किसी को लम्बे और भारी keyboards पसंद नहीं तो उसके लिए Ten keys less keyboard है। RGB lights वाली keyboards भी है। 


तो आज हम एक ऐसे keyboard के बारे में आपको बताएँगे जो की full keys के साथ आता है और काफी अच्छा और lite weight keyboard है। बिलकुल perfect for use है। यह keyboard काफी अच्छी quality का है और इसे launch किया है Zebronics company ने। Zebronics एक believable company है। इस keyboard को Zebronics company की तरफ से launch किया गया है और इसकी series है ZEB-DLK01

 


तो आपको इस keyboard के specs. के बारे में बताते है।



1 , यह keyboard Zebronic company की तरफ से launch किया गया है। जिसका series है ZEB DLK01  यह काफीslim keyboard है। 


2 . यह keyboard slim होने के साथ lite weight भी है। इस keyboard की weight only 670 gm है।


3 . यह full size chicklet keyboard है और यह 104 keys के साथ आता है। इसके keys UV coated है। 


4  .इस keyboard में आपको Multimedia hot keys भी मिल जाती है। जो आपके working experience को और भी classy बनाती है। 


5   यह USB powered keyboard है इसके cable की length 1.8 mt है। इसके cable की quality plastic की है। 


6  . इस keyboard में आपको rupees key की मिल जाएगी। जो की काफी unique है। 


7  . इस keyboard की key strokes life है 30 Millions। 


Finally इसके pricing की बात करते है तो यह बिलकुल आपके बजट में है। यह आपको only Rs,400/- to 500 /- के बिच में मिल जाएगी। यह keyboard 2 colors में available है black & White। तो आपके table के according आप select करे और chicklet keys का experience ले। 


धन्यवाद्। 

.      

 

 

Post a Comment

Please do not enter a spam link.

Previous Post Next Post